संज्ञा की परिभाषा एवं उदाहरण
संज्ञा उस विकारी शब्द को कहते है जिससे किसी विशेष वस्तु भाव और जीव के नाम का बोध हो |
संज्ञा के भेद - संज्ञा के 5 भेद होते है |
1 व्यक्तिवाचक संज्ञा
2 जातिवाचक संज्ञा
3 भाववाचक संज्ञा
4 समूहवाचक संज्ञा
5 द्रव्य वाचक संज्ञा
(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा - जिस शब्द से किसे एक व्यक्ति या वस्तु का बोध हो उसे व्यक्ति वाचक संज्ञा कहते है
जैसे- राम, गंगा, कशी, आदि |
व्यक्तिवाचक संज्ञा का निर्माण निम्न स्थितियों में होता है
व्यक्ति के नाम - मोहन, सोहन
दिशावो के नाम- पूर्व , पश्चिम , उत्तर
देशो के नाम - भारत, अमेरिका ,जापान
राष्ट्रीय जातियों के नाम- रुसी ,अमेरिकन , भारतीय
(2) जातिवाचक संज्ञा - जिस संख्याओं से एक ही प्रकार के वस्तु , व्यक्ति का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहता है
जैसे - मनुष्य , घर ,पहाड़ इत्यादि |
जाति वाचक संज्ञा का निर्माण निम्न स्थितियों में होता है
1 - सम्बंधित व्यवसाय - जुलहा,नाइ , धोबी, पंडित
2 . पदों के योग में - प्रोफेसर , डाक्टर, इंजीनियर
3 . पशु /पछियो के नाम- घोड़ा, गे, तोता, मैना
4- वस्तुओ के नाम- मकान, कुर्सी , घड़ी
5 - प्राकृतिक आपदाओं के नाम - तूफान, विजली ,वर्षा
(3) भाववाचक संज्ञा - भाववाचक संज्ञा का निर्माण जातिवाचक संज्ञा, विषेशण, क्रिया, सर्वनाम, और अव्यय में प्रत्यय लगाने से होता है |
उदाहरण -
जातिवाचक संज्ञा- बूढ़ा - बुढ़ापा
मित्र - मित्रता
बालक - बालकपन
प्रभु - प्रभुता
विषेशण - गर्म - गर्मी
मीठा - मीठास
कठोर - कठोरता
क्रिया से - घबराना - घबराहट
सजना- सजावट
खेलना - खेल
सर्वनाम से - अपना - अपनापन
मम - ममता
निज - निजत्व
अव्यय से - दूर - दूरी
समीप - सामीप्य
(4) समूह वाचक संज्ञा - जिस संज्ञा से व्यक्ति अथवा वस्तु के समुह का बोध हो उसे समूह वाचक संज्ञा कहते है
जैसे - व्यक्तिवाचक का समूह - सभा, दल, गिरोह ,
वस्तुओ का समूह - गुच्छा, कुंज (कमरों का समूह )
(5) पदार्थ / द्रव्यवाचक संज्ञा - जिस संज्ञा में नाप तौल वाले वस्तु का बोध हो उसे द्रव्य वाचक संज्ञा कहते है |
जैसे - लोहा , चाँदी , पानी , तेल आदि |
नोट - द्रव्यवाचक संज्ञा का वहुवचन नहीं होता है |
0 टिप्पणियाँ