प्रधानमंत्री जनधन योजना पैसा आया या नहीं कैसे चेक करें घर
बैठे अपने मोबाइल से
दोस्तों आज मैं आपको बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री जनधन
योजना के खाते में आए पैसों को अपने मोबाइल से कैसे के चेक कर सकते हैं घर बैठे
केवल जनधन खाते का ही बैलेंस चेक करना नीचे हम उस वेबसाइट के लिंक दे रहे हैं अगर
आपका बैंक में खाता जनधन के माध्यम से खोला गया है तो आपको जरूरी होगा अपना बैलेंस
चेक करने के लिए आप हेल्प लाइन नंबर 18004253800 1800112211 पर कॉल
करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं लेकिन खाता धारक का मोबाइल नंबर खाता से
जुड़ा होना चाहिए तो चलिए दोस्तों देखते हैं आप अपना खाते का बैलेंस कैसे चेक करते
हैं
प्रधानमंत्री जनधन खाता का बैलेंस चेक कैसे करें
आप अपने खाते के बैलेंस को दो-तीन तरीकों से चेक कर सकते
हैं जैसे कि आप बैंक पर पासबुक ले जाकर चेक करा सकते हैं या तो अपने मोबाइल से
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके चेक कर सकते हैं या तो गूगल पर पी एफ एम एस की वेबसाइट
में जाकर बैलेंस को चेक कर सकते हैं तो चलिए देखते हैं पी एफ एम एस की साइट पर
जाकर सिर्फ 1 मिनट में ही बैलेंस का पता लगा सकते हैं कि
खाता में पैसा आया है कि नहीं
जिन भी उम्मीदवार का जनधन में खाता है उनमें चरणों को
ध्यानपूर्वक पढ़ें
1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में क्रोम या ओपेरा मिनी को खोलने था उसमें गूगल
का tab ओपन कर लें
2 ओपन किए हुए गूगल टैब में pfms.nic.in टाइप करें और
सर्च बटन पर क्लिक करें
3 सर्च करने के बाद KNOW YOUR PAYMENT वाले बटन पर
क्लिक करें
4 क्लिक करने के बाद आप अपने आप अपना बैलेंस का नाम सुने और अपना जनधन खाता
नंबर टाइप करें
5 ऐसा करने के बाद आपको एक कैप्चर को फेल करने के लिए आएगा जो दिया गए
कैप्चर के बटन पर क्लिक करना होगा
6 ऐसा करने के बाद आप शर्ट बटन पर क्लिक करके बैलेंस का पता लगा सकते हैं
दिए गए लिंक पर आप क्लिक कर के आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है
pfms.nic.in
0 टिप्पणियाँ