नमस्कार
दोस्तों
मैं
प्रसिद्ध
नारायण
उपाध्याय
आज
आप
लोगों
के
लिए
एक
खास
खबर
लेकर
आया
हूं
यदि
अभी
तक
आपने
अपने
आधार
को
राशन
कार्ड
से
लिंक
नहीं
कराया
है
तो
हो
जाइए
सतर्क
आपको
बता
दें
कि
राशन
कार्ड
के
जरिए
दी
जाने
वाली
खाद
पर
रोक
लग
सकता
है
राशन
कार्ड
का
आधार
कार्ड
से
जोड़ने
की
प्रक्रिया
राजस्थान
सरकार
द्वारा
पहले
ही
शुरू
कर
दी
गई
है
यूपी
सरकार
का
कहना
है
कि
अभी
भी
एनएफएसए
मि
शामिल
33% आधार
कार्ड
से
नहीं
जुड़े
पाए
हैं
लेकिन
अब
सरकार
ने
साफ
मना
करते
हुए
कह
दिया
कि
अगर
31 जुलाई
तक
राशन
कार्ड
को
आधार
कार्ड
से
नहीं
लिंक
हुआ
तो
उन्हें
लिस्ट
से
बाहर
कर
दिया
जाएगा।
राष्ट्रीय
खाद्य
सुरक्षा
योजना
(NSFA) जुड़े
उन
लाभार्थी
को
राशन
मिलना
बंद
हो
जाएगा
जो
अभी
तक
अपने
आधार
को
राशन
कार्ड
से
लिंक
नहीं
कराया
है
सरकार
का
कहना
है
कि
अभी
तक
बहुत
सारे
फर्जी
लोग
नकली
राशन
कार्ड
बनवा
कर
सरकार
द्वारा
प्रदान
की
जाने
वाली
खाद्य
पदार्थों
का
लाभ
उठा
रहे
थे
परंतु
अब
यूपी
सरकार
ने
राशन
कार्ड
को
आधार
से
लिंक
करने
का
अंतिम
समय
भी
दे
दिया
है
अगर
तिथि
तक
आधार
को
लिंक
नहीं
किया
गया
तो
उन्हें
राशन
तथा
अन्य
लाभों
से
वंचित
कर
दिया
जाएगा
यूपी में कालाबाजारी को रोकने के लिए (NSFA) ने कहा कि अब अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड के साथ जोड़ना जरूरी है राष्ट्रीय खाद विभाग ने राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की तिथि भी दे दिया है 31 जुलाई 2020 तक जो भी लाभार्थी अपने राशन को आधार से लिंक कराया है उसे राशन तथा राशन कार्ड द्वारा मिलने वाले अन्य लाभ भी प्राप्त होगा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने एक सूचना जारी करते हुए बताया कि यूपी में 1 दशमलव 62 करोड़ अभी भी ऐसे लाभार्थी हैं जिनका अभी तक आधार राशन से लिंक नहीं है सरकार का मानना है कि लाभार्थी के लिस्ट में से कई लोग ऐसे भी हैं जो आज मौजूद नहीं है लेकिन उनके नाम से फर्जी तरह से राशन लिया जा रहा है
क्यों किया गया आधार को राशन कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया-
अभी तक प्रशासन की ढिलाई के कारण सभी लाभार्थी आधार से नहीं जुड़े थे जिससे सरकार को काफी नुकसान हो रहा था तथा गरीब लोगों के पास उनका राशन नहीं पहुंच पाता था लोग आधार से नहीं जुड़े थे जिसका कोटेदार तथा ग्राम प्रधान फायदा उठा रहे थे परंतु अब ऐसा नहीं होगा जिस भी लाभार्थी का राशन कार्ड से आधार लिंक रहेगा वही इस योजना का लाभ उठा सकेगा दूसरी ओर केंद्र सरकार ने भी "वन नेशन वन राशन कार्ड" योजना लागू करने की तैयारी में है ।
राशन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें-
जो भी इच्छुक लाभार्थी अपना राशन कार्ड आधार से लिंक करना चाहते हैं वह 31 जुलाई 2020 तक ग्राम के पटवारी ई मित्र ऑनलाइन तथा सचिव के अस्तर से संपर्क करके अपने आधार को राशन से लिंक करवा सकते हैं
राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए निम्न दस्तावेज पास होना जरूरी है-
1 यूआईडीएआई की वेबसाइट के अनुसार राशन कार्ड के लाभार्थी को खुद के आधार के साथ परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा राशन कार्ड की फोटो कॉपी अपने ग्राम प्रधान के कोटेदार के पास जमा करनी होगी
2 साथ ही मुखिया की एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लगाना होगा
3 जिसके नाम से राशन कार्ड बनवाना है उनके नाम से बैंक में एक अकाउंट होना जरूरी है जो आधार से लिंक हो
4 फालतू का भी एक फोटो कॉपी राशन कार्ड फॉर्म के साथ देना होगा
5 राशन कार्ड से आधार लिंक होने के बाद राशन कार्ड धारक के रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक मैसेज भेजा जाएगा
6 राशन कार्ड आधार से लिंक हो जाने के बाद कम से कम एक बार कोटेदार के पास जाकर अपना अंगूठा लगाना होगा
राशन कार्ड फार्म को कैसे डाउनलोड करें
राशन कार्ड फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आप हमारे दिए गए डाऊनलोड लिंक पर जाकर बहुत ही आसानी के साथ आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं
यदि आपको अभी भी इससे संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप अपना सवाल नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं तथा हमारे साथ जुड़ सकते हैं
0 टिप्पणियाँ