5G क्या है? यह कैसे काम करेगा?
नमस्कार दोस्तों मैं प्रसिद्ध नारायण उपाध्याय आज आप लोगों के लिए एक खास पोस्ट लेकर आया हूं 5G क्या है? भारत मे 5g कब तक आएगा ? आप लोगों ने 4G का नाम से तो भले भात परिचित होंगे लेकिन भारत में टेलीकॉम कंपनियों ने 5G लांच करने जा रही है जिसे जल्द ही भारत में 5G नेटवर्क को चालू कर दिया जाएगा अगर आप जानना चाह रहे हैं कि अभी नेटवर्क क्या है यह कैसे काम करता है तथा इसे क्या- क्या फायदे तथा नुकसान हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहिए क्योंकि आज हम आप लोगों कि यह सारी बातें बताएंगे जो आपके मन में सवाल उठ रहा है तो चलिए हम इसे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि 5G क्या है
5G नेटवर्क क्या है
भारत में 5G का नेटवर्क जल्द ही आने वाला है 5G का full form Fifth
Generation यह 4G से काफी ज्यादा बेहतर है तथा इसकी स्पीड काफी फास्ट होगी इस जनरेशन में इंटरनेट की स्पीड 10 से 20 गुना बढ़ जाएगी जो बहुत ही सुपरफास्ट होगी इसकी इंटरनेट 20 Gbps से भी ज्यादा होगी इससे आप बड़े से बड़े डाटा को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे यह एक अल्ट्रा स्पीड नेटवर्क होगा जिसमें 20 गीगा प्रति सेकंड की स्पीड मिलेगी
5G की शुरुआत कब होगी? भारत में 5G कब आएगा?
इसे भी जाने -
इन्टरनेट बैंकिंग क्या है इसका प्रयोग करें
Paytm frist game क्या है इसे कैसे खेले
अमेरिका के साथ-साथ कई अन्य देशों ने पारी की शुरुआत कर दी है आने वाले कुछ वर्षों में लगभग सभी देशों में 5G को लांच कर दिया जाएगा कई देशों में तो 2019 में ही 5G को चालू कर दिया गया है आप सोच रहे होंगे कि भारत में कब 5G आएगा तो हम आपको बता दे रहे हैं कि सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है भारतीय संचार कंपनियों की बात करें तो जो तथा एयरटेल भारत में 5G को लाने के लिए तैयारी शुरू कर दिए भारत इस साल 2020 के अंत या 2021 तक भारत में भी 5G को लांच कर दिया जाएगा भारत में अब धीरे-धीरे 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन को भी बाजार में उतारना शुरू कर दिया है 4G की तुलना में 5G का डाटा प्लान काफी मांगा भी हो सकता है
5G के क्या-क्या फायदे हैं
भारत में 5G आ जाने से डिजिटल इंडिया में और अधिक क्रांति आ जाएगी इसके क्या क्या फायदे हैं हम आपको विस्तार से बताते हैं
1) भारत में 5G नेटवर्क आने से आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपके नेट की स्पीड 20 गुनी तक बढ़ जाएगी
2) ऑनलाइन वीडियो मूवी गेम आदि यूजर बिना बफरिंग के ही देख सकेंगे
3) ऑनलाइन वीडियो तथा ऑडियो कॉलिंग बात बहुत ही आसानी तरह साफ होगा
4) 5 जी के आने से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही फायदा होगा इसके स्टूडेंट का टाइम बचेगा और वेबसाइट जल्दी-जल्दी खुलेगा जिससे वह दुनिया के सभी जानकारी प्राप्त हो सकेंगे
5) डाउनलोडिंग में बहुत ही कम समय लगेगा 1 मिनट में मूवी डाउनलोड हो जाएगा
6) इसके जरिए नेट पर काम करने वाले यूजर को काम करने में काफी आसानी होगी
5G से क्या क्या नुकसान है
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी
find my device kya hai es
application se apne mobile ka pta kaise lgaye
1) 4G की अपेक्षा 5G का डाटा प्लान बहुत ही महंगा हो जाएगा
2) 5G नेटवर्क के लिए छोटे छोटे टावर लगाने पड़ेंगे जिससे उसके अधिक रेडिएशन पन होगा जो हमारे शरीर को काफी नुकसान देता है
3) 5G के लिए आपको मांगा वाला मोबाइल लेना पड़ेगा क्योंकि 4G वाली मोबाइल में 5G सपोर्ट नहीं करेगा
0 टिप्पणियाँ