एक मिशन का नाम है गीता प्रेस
नमस्कार दोस्तो मैं प्रसिद्ध उपाध्याय आप लोगो के बीच गोरखपुर की मशहूर तथा गोरखपुर की शान गीता प्रेसपुस्तकों के लिए देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके गीता प्रेस को भला कौन नहीं जानता धर्म के प्रचार प्रसार में गीता प्रेस का प्रमुख योगदान रहा है यहां से प्रकाशित पुस्तकें बेहद सस्ते दामों पर देश-विदेश में आसानी से प्राप्त की जा सकती है गीता प्रेस या गीता मुद्रणालय विश्व की सर्वाधिक हिंदू धार्मिक पुस्तकें प्रकाशित करने वाली संस्था है जयदयाल गोयन्दका ने वर्ष 1930 में इसकी स्थापना की। आज ना केवल समूचे भारत में बल्कि विदेशों में भी या अपना स्थान बनाए हुए हैं लगभग 2000 कर्मचारी गीता प्रेस में काम करते हैं 00 यह पूरी तरह से आध्यात्मिक संस्था है देश दुनिया में हिंदी संस्कृत और अन्य भारतीय भाषाओं में प्रकाशित धार्मिक पुस्तकों ग्रंथों और पत्र-पत्रिकाओं की बिक्री कर रहे गीता प्रेस को भारत में घर-घर में रामचरितमानस और श्रीमद्भागवत गीता को पहुंचाने का श्रेय जाता है गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा कल्याण ( हिन्दी मासिक ) कल्याण कल्पतरू ( इंग्लिश मासिक ) का भी प्रकाशन होता है प्रबंधन का कहना है कि गीता प्रेस का उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं है बल्कि सदाचार के लिए पुस्तकें प्रकाशित करना है गीता प्रेस की पुस्तकों में हनुमान चालीसा दुर्गा चालीसा और शिव चालीसा की कीमत ₹1 से शुरू होती है
इन केंद्रों पर उपलब्ध पुस्तकें
गीता प्रेस गोरखपुर के अलावा गीता प्रेस से जुड़े हुए सभी पुस्तक केंद्रों पर पुस्तक उपलब्ध है गीता प्रेस से प्रकाशित होने वाले सभी पुस्तकें देश-विदेश के विभिन्न पुस्तक केंद्रों पर आसानी से मिल जाएंगे ऋषिकेश कटक कानपुर कोयंबटूर कोलकाता गोरखपुर चेन्नई गुडगांव दिल्ली नागपुर पटना बेंगलुरु भीलवाड़ा मुंबई रांची रायपुर वाराणसी सूरत हरिद्वार हैदराबाद काठमांडू आदि जगहों पर आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
गीता प्रेस 15 भाषा में लगभग 19 सौ तरह के पुस्तकों का प्रकाशन करता है इनमें से 780 प्रकाशन हिंदी और संस्कृत में है शेष प्रकाशन गुजराती मराठी तिंगलू बांग्ला उड़िया तमिल कन्नड़ अंग्रेजी नेपाली असमिया और अन्य भारतीय भाषाओं में है तमाम प्रकाशनों के बावजूद गीता प्रेस की मासिक पत्रिका कल्याण की लोकप्रियता कुछ अलग ही है गरुड़ वामन और विष्णु आदि पुराणों का पहली बार हिंदी अनुवाद प्रकाशित हुआ था।
ऑनला ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं गीता प्रेस की पुस्तकें- इन भी खरीद सकते हैं गीता प्रेस की पुस्तकें-
गीता प्रेस अपने को हाईटेक करते हुए अब ऑनलाइन पुस्तके भी उपलब्ध कराने में सक्षम हो गया है इसके लिए गीता प्रेस द्वारा नई वेबसाइट तैयार की गई है जहां घर बैठे लोग गीता प्रेस से प्रकाशित होने वाली पत्रिका पुस्तकों को आसानी से खरीद सकते हैं गीताप्रेस की वेबसाइट www.gitapress.org पर आसानी से खरीदी जा सकती है उसको कोड या पुस्तक के नाम से सर्च कर खरीदा जा सकता है उसका पेमेंट बैंक चेक किया जा सकता है देश-विदेश कहीं भी बैठ गीता प्रेस की जा सकती है
0 टिप्पणियाँ