Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Daily current affairs

 12 सितंबर करंट अफेयर


1) हाल ही में नीति आयोग ने भारत के पहले डिजिटल क्षमता केंद्र की स्थापना करने के लिए किस के साथ समझौता किया- मैकिंसे एंड कंपनी

2) सितंबर 2019 में किस राज्य के आनंद विभाग ने टाइम बैंक स्थापित करने की योजना बनाई है - मध्य प्रदेश

3) सितंबर 2019 में गुजरात पुलिस ने रियल टाइम ट्रेफिक अपडेट के लिए किसके साथ समझौता किया है - गूगल मैप

4) हाल ही में किस एयरलाइन के द्वारा "नमस्कार सेवा" योजना शुरू करने की घोषणा की गई है- एयर इंडिया

( इस योजना का शुरूआत 22 सितंबर से दिल्ली एयरपोर्ट से की जाएगी )

5) किसने सितंबर 2019 में ई -कामर्स कंपनी अलिबाबा के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला है-  डेनियल झांग

6) हाल हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर की परिसंपत्ति तथा देनदारी के वितरण के लिए कितने सदस्य समिति का गठन किया है  - 3 सदस्यीय

7)  हाल ही में किस राज्य सरकार ने नए ट्रैफिक चलानो की रकम में लगभग 50% तक की कटौती की घोषणा की है - गुजरात

8) भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र (IWTC) कहां पर स्थापित किया जाएगा-  (कोझिकोड) केरल

9) देश का दूसरा मल्टी मॉडल टर्मिनल कहां पर बनाया गया है - (साहिबगंज)  झारखंड

10) जम्मू कश्मीर के विभाजन की देखरेख हेतु बनाए गए 3 सदस्य समिति के अध्यक्ष कौन बने हैं - संजय मिश्रा

11) हाल ही में आंगन ( ANGAN ) नामक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया-  दिल्ली

12) हाल ही में किसे फिट इंडिया मूवमेंट अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया-  शिल्पा अग्रवाल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ