12 सितंबर करंट अफेयर
1) हाल ही में नीति आयोग ने भारत के पहले डिजिटल क्षमता केंद्र की स्थापना करने के लिए किस के साथ समझौता किया- मैकिंसे एंड कंपनी
2) सितंबर 2019 में किस राज्य के आनंद विभाग ने टाइम बैंक स्थापित करने की योजना बनाई है - मध्य प्रदेश
3) सितंबर 2019 में गुजरात पुलिस ने रियल टाइम ट्रेफिक अपडेट के लिए किसके साथ समझौता किया है - गूगल मैप
4) हाल ही में किस एयरलाइन के द्वारा "नमस्कार सेवा" योजना शुरू करने की घोषणा की गई है- एयर इंडिया
( इस योजना का शुरूआत 22 सितंबर से दिल्ली एयरपोर्ट से की जाएगी )
5) किसने सितंबर 2019 में ई -कामर्स कंपनी अलिबाबा के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला है- डेनियल झांग
6) हाल हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर की परिसंपत्ति तथा देनदारी के वितरण के लिए कितने सदस्य समिति का गठन किया है - 3 सदस्यीय
7) हाल ही में किस राज्य सरकार ने नए ट्रैफिक चलानो की रकम में लगभग 50% तक की कटौती की घोषणा की है - गुजरात
8) भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र (IWTC) कहां पर स्थापित किया जाएगा- (कोझिकोड) केरल
9) देश का दूसरा मल्टी मॉडल टर्मिनल कहां पर बनाया गया है - (साहिबगंज) झारखंड
10) जम्मू कश्मीर के विभाजन की देखरेख हेतु बनाए गए 3 सदस्य समिति के अध्यक्ष कौन बने हैं - संजय मिश्रा
11) हाल ही में आंगन ( ANGAN ) नामक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया- दिल्ली
12) हाल ही में किसे फिट इंडिया मूवमेंट अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया- शिल्पा अग्रवाल
0 टिप्पणियाँ