17 सितंबर करंट अफेयर्स
1- विश्व ओजोन दिवस कब मनाया गया है 16 सितंबर
2- हाल ही में किस देश ने बास्केटबॉल वर्ल्ड कप जीता है- स्पेन
3- हाल ही में नेहर महल जल उत्सव कहां मनाया गया है- त्रिपुरा
4- हाल ही में किस देश की नौसेना का जहाज समुद्र अविजन चार दिवसीय भारत यात्रा पर विशाखापट्टनम पहुंची है- बांग्लादेश
5- हाल ही में संजीव कुमार दत्ता का निधन हो गया जो एक फिल्म संपादक थे
6- हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस देश में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है -स्वीटजरलैंड
7- हाल ही में ड्रग जागरूकता की थीम पर पहली महिला मैराथन कहां आयोजित किया गया- उधमपुर
8- हाल ही में ग्रेट गंगा रन 2019 का आयोजन कहां किया गया- नई दिल्ली
9- 16 सितंबर 2019 से किस राज्य में पोषण अभियान के तहत बच्चों का सप्ताह मनाया जाएगा - उत्तर प्रदेश
10- कौन से फिल्म 21वीं सदी की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की "द गार्जियन" सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बन गई- गैंगरु आफ वासुदेव
11- सितंबर 2019 में किसके द्वारा भारत में समुद्र संचार सेवा शुरू की गई - रविशंकर प्रसाद
12- अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया गया 15 सितंबर
13- सितंबर 2019 में नौसेना ने किस विमान की पहली अरेस्ट स्टैंडिंग को सफलतापूर्वक पूरा किया है- तेजस विमान
0 टिप्पणियाँ