Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कंकणाकृती सूर्यग्रहण 21 जून को 6 ग्रहों की होगी उल्टी चाल

कंकणाकृती सूर्यग्रहण 21 जून को 6 ग्रहों की होगी उल्टी चाल


आषाढ़ अमावस्या  21 जून को कंकनाकृति सूर्य ग्रहण होगा इस दिन शनि शुक्र गुरु और बुध ग्रह उल्टी चाल में होंगे राहु केतु सदा उलटी दिशा में ही चलते हैं इस तरह से जो ग्रह अपने प्रभाव के कारण आकाश में और द्वित नजारा दिखाएंगे जिस पर वैज्ञानिकों की नजर भी लगी हुई है आसमान में दिन में तारे टिमटिमाते देखें और लगभग 30 सेकंड के लिए दिन में रात नजर आएगी

टिम टिम करते तारे आएंगे

     कई राशियों के ग्रह नक्षत्र ज्योतिष आचार्य राजेश कुमार शर्मा के अनुसार 21 जून को सूर्य ग्रह सूर्य से लगभग 25 अंश पश्चिम की ओर बुध ग्रह सूर्य से 14 वर्ष पूर्व की ओर दिखाई देंगे तारामंडल में मेष वृष मिथुन कर्क सिंह कन्या के ग्रह नक्षत्र पश्चिम से पूर्व क्षितिज तक इस समय अवधि 30 सेकंड के लिए टिमटिमाते दिखाई देंगे सूर्य ग्रहण में कंकणाकृती प्रारंभ होने के 3 से 4 सेकंड पहले पश्चिम की ओर एक विशालकाय काली छाया तेज गति से तूफान की तरह भागती दिखेगी जिसके साथ ही दिन में अंधेरा हो जाएगा सूर्य ग्रहण का समय 10:09 से 1:30 तक रहेगा परंतु शास्त्रों के अनुसार योग सूर्य ग्रहण का स्पर्श 916 से होगा प्रातः काल 10:19 से शुरू होगी ग्रहण दोपहर 12:10 पर रहेगा 2:02 होगी पूर्ण रूप से 3:04 तक रहेगा इस प्रकार से ग्रहण काल करीब 5 घंटा 48 मिनट तक रहेगा जबकि 1 घंटे 17 मिंट तक दिखाई देगी

  ज्योतिषी मत

 भारत में दिखने वाले ऐसे सूर्य ग्रहण का बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा 18 जून से 25 जून तक 7 दिनों के लिए 6 ग्रह वक्री रहेंगे तथा साथ में गुरु और शनि का एक साथ मकर राशि में दुर्लभ योग भी बनेगा इससे पहले यह योग 1961 में देखने को मिला था ग्रहण काल में प्रभु का जाप भजन एवं धार्मिक ग्रंथों का पाठ पठन एवं श्रवण करना अत्यधिक उचित रहेगा आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ अत्यंत शुभ कार्य सिद्ध होगा ग्रहण काल के उपरांत संभव हो तो किसी नदी में स्नान करके दलित वर्ग के लोगों को यदि खाद्य वस्तुएं दान में दी जाए तो अनेक अनेक संकटों से कष्ट से मुक्ति मिलेगी

 ग्रहण सूतक

 ग्रहण का सूतक ग्रहण प्रारंभ होने से 12 घंटे पहले लग जाता है अतः 20 जून 2020 को रात्रि 9:00 बजे से सूतक लग जाएगा सूतक लगने से पहले घर में रखी वस्तु में जैसे दूध दही मक्खन घी तेल अच्छा आदमी दिलकुशा या तुलसी पत्र डाल देना चाहिए जिससे दूषित नहीं होती सूखे खाद्य पदार्थ में डालने की आवश्यकता नहीं

  ग्रहण काल में क्या करें क्या ना करें

 जब ग्रहण प्रारंभ हो रहा हो उससे पहले स्नान करें वह अधिक से अधिक प्रभु का नाम सिमरन करें या सूर्य ग्रहण है जिसमें आदित्य हृदय  से सूर्य मंत्र का जाप करें वह ग्रहण समाप्त होने पर गंगाजल या किसी भी तीर्थ का जल मिलाकर खुद भी स्नान करें मंदिर को सभी स्वरूप को स्नान कराएं वह मंदिर साफ करके फिर ठाकुर जी की सेवा भोग लगाएं ग्रहण काल में मंदिर के पट बंद कर देना चाहिए वह ठाकुर जी की मूर्ति को स्पर्श करना आवश्यक है खाना-पीना नहीं डरा तेल लगाना नाखून काटना, बाल काटना, आदि कार्य नहीं करना चाहिए

 गर्भवती स्त्रियां क्या करें क्या ना

 गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल शुरू होने से पहले नाभि पर गोमूत्र और गोबर का हल्का सा लेप लगा ले या पवित्री पहन लें या कुछ भी ना मिले की अवस्था में एक नारियल ग्रहण काल में अपने पास रख लें वह ग्रहण समाप्त होने पर उसको अपने ऊपर से 7 बार वार के चलाते चलते हुए पानी में बहा दें ठाकुर जी का नाम का जप करते रहें

 

राशि व उन पर ग्रहण का प्रभाव

मेष- धन लाभ

मिथुनदुर्घटना, चोट भय ,चिंता

कर्क-   धन हानि

सिंह- लाभ, उन्नति

कन्या- रोग कष्ट

तुला- चिंता, संतान कष्ट

वृश्चिक- शत्रु भय, साधारण लाभ

धनुवैवाहिक कष्ट, रोग भय

मकर- रोग , चिंता

कुम्भ- खर्च अधिक, कार्य विलंब

मीन- कार्य सिद्धि

 यदि आपको अभी भी इससे संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप अपना सवाल नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं तथा हमारे साथ जुड़ सकते हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ