अपने नाम का रिंगटोन बनाएं बहुत ही आसान तरीके से
नमस्कार दोस्तों मैं प्रसिद्ध नारायण उपाध्याय आज आप लोगों के लिए एक बहुत ही शानदार पोस्ट लेकर आया हूं जो अपने नाम का रिंगटोन बनाने से संबंधित है दोस्तों आज के समय में लगभग सभी के पास स्मार्टफोन तो होगा ही और रिंगटोन से आप लोग भलीभांति परिचित होंगे ही क्योंकि हर मोबाइल का अलग-अलग अपना रिंगटोन होता है परंतु अगर आप अपने मनपसंद रिंगटोन अपने नाम का रिंगटोन बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगा जैसा कि अधिकतर लोग अपने नाम का रिंगटोन अपने मोबाइल में सेट करना पसंद करते हैं तो हमें अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं यह साल आपके मन में तो आता ही होगा तो इस पोस्ट में हम आपको अपने नाम का कॉलर ट्यून कैसे बनाएं पूरी जानकारी बहुत ही सरल तथा आसान भाषा में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने नाम की रिंगटोन बना सकेंगे रिंगटोन बनाने केेेे आप के पास कोई स्मार्ट फोन या मल्टीमीडिया फोन का होना जरूरी है हम आपको यह बता देते है कि नाम रिंगटोन क्या होती है जिनको इसके बारे में पता नहीं वह आसानी के साथ समझ जाए
नाम वाली रिंगटोन क्या होती है
जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे मोबाइल में कुछ रिंगटोन पहले से दिया गया होता है जिसे हम नॉर्मल रिंगटोन या डिफाल्टर रिंगटोन के नाम से जानते हैं जबकि नाम वाला रिंगटोन को यूजर को खुद से बनाना पड़ता है आप अपने अनुसार नाम का रिंगटोन बना सकते हैं
जैसे
1) आप का नाम जी आपका फोन बज रहा है
2) आप का नाम कृप्या फोन उठाइये मैं आप की पत्नी बोल रही हु
3) Hello, आप का नाम जी आप को कोई याद कर रहा है कृप्या फोन उठाइए
4) आप का नाम किसी ने आप आपको याद किया है इत्यादि
तो इस प्रकार से आप अपने अनुसार नाम का रिंगटोन बना सकते हैं तथा अपने मोबाइल में सेट कर सकते हैं तो चलिए जानते है Apne Naam Ka ringtone Kaise banaye, name ka ringtone kaise banate hai in hindi
अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं
इसे आप 2 तारीके से बना सकते हैं या तो आप प्ले स्टोर से app install कर के या तो website के माध्यम से हम आपको दोनों तरीकों से रिंगटोन को बनाना बताएंगे लेकिन आपको बता दें कि इस रिंगटोन को बनाने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट का होना जरूरी है नहीं तो यह रिंगटोन नहीं बन पाएगा तो चलिए दोनों तरीके से अपने नाम का रिंगटोन बनाना सीखते हैं
वेबसाइट के द्वारा अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं
1) अगर आपने website के माध्यम से रिंगटोन बनाना चाह रहे हैं तो गूगल पर आपको FDMR सर्च करना होगा
2) website पर विजिट करने के बाद नीचे आपको search ringtone का option दिखेगा जिस पर आप को click करना है जैसे कि चित्र में दर्शाया गया है
3) जैसे ही आप search ringtone वाले ऑप्शन पर click करेंगे तो आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा
4) इस पेज में आपको एक बॉक्स दिखाई देगा उस बॉक्स में आपको अपना name टाइप करना होगा जिस नाम से रिंगटोन बनाना है नाम टाइप करने के बाद search button पर click करे
5) नाम का रिंगटोन बनकर तैयार हो जाएगा जिस भी रिंगटोन को डाउनलोड करना होगा उस रिंगटोन को download कर सकते हैं जैसे कि चित्र में दिया गया है
6) जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक मूल पेज खोलकर आएगा जिसमें आपके रिंगटोन के नीचे डाउनलोड का icon रहेगा उस पर क्लिक करके आप रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपने मोबाइल में सेट कर सकते हैं
इस तरीके से आप website के माध्यम से बहुत ही आसानी से अपना रिंगटोन बना सकते है
2) app के द्वारा अपने नाम कर रिंगटोन कैसे बनाये
वैसे तो आपको play store पर बहुत सारे application मिल जाएंगे लेकिन आज मैं आप लोगों को एक app के बारे में बताने जा रहा हूं वह बहुत ही आसान तरीके से इस ऐप की मदद से अपने नाम का रिंगटोन बना सकेंगे
नीचे कुछ रिंगटोन बनाने वाली एप्लीकेशन का नाम दे रहे हैं जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जो बिल्कुल फ्री है
Apne Naam Ka ringtone Banane Wale application
1 name ringtone maker
2 my name ringtone maker
3 ringtone maker
4 Love ringtone maker
5 hindi name ringtone maker
6 best ringtone maker
7 funny ringtone maker
My name ringtone maker Apne Naam Ka ringtone Kaise banaye
अगर आप अपने नाम का रिंगटोन ऐप की मदद से बनाना चाह रहे हैं तो रिंगटोन मेकर एप आप लोगों के लिए बहुत ही आसान रहेगा इस ऐप की मदद से आप बहुत सी लैंग्वेज में अपने नाम का रिंगटोन बना सकते हैं इस ऐप में MP3 कटर का भी feature दिया गया है जिससे आप किसी भी song का रिंगटोन बना सकते हैं इस app की साइज बहुत ही कम है मात्र 4 MB कि इस ऐप मैं बहुत सारे features available है तो चलिए इस application की मदद से रिंगटोन बनाना सीखते हैं
1) सबसे पहले आप इसे play store से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में install कर लें
2) install होने के बाद आप इस app को open करें और tap to start पर click करें अब आपको तीन आइकॉन दिखाई देंगे जिसमें से आपको my name ringtone maker पर click करना होगा क्लिक करते ही यह ऐप आपसे कुछ परमीशन मांगेगा जिसे आप परमिशन दे दें
3) अब आप creat new पर click करे
4) आपके सामने एक नया पेज open होगा जिसमे add prefix पर click आप अपने नाम के आगे क्या लगाना चाह रहे हैं सेट कर सकते हैं Hey, hi, mis, miss, Doctor, dear etc
5) Enter Name के आगे आप अपना name type करें जिस name से आप रिंगटोन बनाना चाह रहे हैं तथा valume control से आप रिंगटोन कम या ज्यादा कर सकते हैं
6) हम आपके सामने Add Prefix पर click करें जिसमें आपको अपने नाम की बहुत सी रिंगटोन दिखाई देगा जो आपको पसंद हो उस पर select करें तथा उसको download करने के लिए save button पर click करें
7) अब आपका रिंगटोन बनकर तैयार हो गया आप इसे अपने मोबाइल में सेट कर सकते हैं
उम्मीद करता हूं कि आप अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं तथा रिंगटोन कैसे डाउनलोड करने का तारिका आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें तथा अगर आपको अपने नाम का रिंगटोन बनाने में कोई परेशानी आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं
0 टिप्पणियाँ