चोरी हुए अपने फोन को खोजें सिर्फ 1 मिनट में
नमस्कार दोस्तों मैं प्रस्तुत नारायण उपाध्याय आज आप लोगों के लिए एक बहुत ही शानदार app के बारे में लेकर आया हूं जिसको गूगल द्वारा सन 2013 में लांच किया गया था इस app का नाम है find my device तो चलिए इस ऐप के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं
आज के जमाने में लगभग सभी लोगों के पास स्मार्टफोन तो होगा ही और उस फोन में आपका पर्सनल डाटा तो रहता ही है है लेकिन अगर आपका मोबाइल कहीं चोरी हो जाए या गुम हो जाए और वह मोबाइल किसी के हाथ लग जाए तो वह व्यक्ति आपके पर्सनल डाटा का दुरुपयोग कर सकता है इसको देखते हुए गूगल ने 2013 में अपना फाइंड माय डिवाइस के नाम से एक ऐप को लांच किया इस ऐप की मदद से आप अपनी खोई हुई इस स्मार्टफोन को बहुत ही आसानी के साथ पा सकते हैं तथा अपने डाटा को बचा सकते हैं परंतु अगर आपका फोन न मिले तो इस ऐप की मदद से अपने पर्सनल डाटा को उस फोन में से इमेज भी कर सकते हैं यह app GPS आधारित है जो उस फोन का सही लोकेशन दिखाता है कि आपका फोन कहां पर यूज हो रहा है इस ऐप को आप अपने जीमेल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने के लिए आपके पास एंड्रॉयड 4.0 का होना चाहिए
Find my Device को कैसे चलाये
सबसे पहले आप इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर ले इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी के साथ अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं यह ऐप गूगल द्वारा दिया गया फ्री ऐप है तो चलिए इसी चलाना सीखते हैं
इस app को install हो जाने के बाद इसे ओपन करिए और अपनी जीमेल आईडी से इसे login कर लीजिए जैसा कि नीचे चित्र में बताया गया है
अब आपको अपने gmail id का पासवर्ड डाला होगा जैसा कि चित्र में ऊपर दिखाया गया है। अगर आप इसमे हमेशा के लिए login होना चाहते हैं तो Don't ask agin पर click करे अन्यथा Sign in पर click करे साइन इन होते ही आपसे कुछ परमिशन मांगेगा आप परमिशन दे दे अब आपका फाइंड माय डिवाइस आपके मोबाइल फोन में सेट ऑफ हो जाएगा
Find my device फोन में कैसे काम करता है
इस application में आपके फोन बचाने के लिए चार ऑप्शन दिए गए हैं जो नीचे step by step सारी जानकारी दी गई है
1) - check my device location and information- यह ऑप्शन ऐप को ओपन करते ही आपके स्क्रीन पर दिखेगा जिसमें आपके phone का icon, buttery chargering का icon तथा current location दिखाएगा
2) Play Sound - यदि आप अपना फोन कहीं पर रख दिया हो या भूल गए हो तो प्ले साउंड की बटन पर क्लिक करके आप अपने फोन का रिंगटोन सकते हैं इससे आपका खोया हुआ फोन आपको बहुत ही आसानी से मिल जायेगा बिना परेशान हुए यह रिंग 5 मिनट तक आपके फोन में फूल आवाज के साथ बजता रहेगा भले ही आपका फोन साइलेंट या वाइब्रेट मोड में हो
3)- Secure Device - अगर आप अपने डेटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो अपने डिवाइस को इस ऑप्शन पर क्लिक कर के lock कर सकते हैं आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और एक lock screen massage तथा phone number डालना होगा इस मैसेज में आप मिनिमम 100 वर्ड का प्रयोग कर सकते हैं हालांकि यह तभी काम करता है जब आपके मोबाइल का internet data ऑन हो
4)- Erase Device - यदि आपको लगता है कि आपका फोन वापस नहीं मिल पाएगा तो इस option का प्रयोग करके अपने मोबाइल फोन को फॉर्मेट कर सकते हैं जिससे आपका डाटा दूसरों के हाथ लगने से बच जाएगा चाहे फोन ऑन हो या आप इस option पर click करते ही आपका phone formet हो जाएगा
पोस्ट में हमने आपको find my device के बारे में बहुत ही सरल तथा आसान शब्दों में बताने की कोशिश की है अगर आपको लगता है कि इसमें कोई त्रुटि रह गई है तो कृपया आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
0 टिप्पणियाँ