मोबाइल के बैटरी को गर्म होने से कैसे बचाएं
आजकल के स्मार्टफोन में एक बहुत ही बड़ी समस्या आ रही है वह समस्या यह है कि आपका फोन चार्जिंग होते समय या गेम खेलते समय गर्म हो जाती है मोबाइल पर ज्यादा देर तक काम करते समय गर्म हो जाती है जिससे आपको अपने सारे काम बंद करना पड़ जाता होगा तो इसी को ध्यान में रखते हुए यह पोस्ट मैं अपने दोस्तों के लिए लिखा जिनके फोन की बैटरी बहुत ही जल्द गर्म हो जाती है तो चलिए आपको हम कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आपका फोन गर्म होने से बच सकता है
1) आप अपने मोबाइल फोन का ब्राइटनेस नॉर्मल पर रखें ब्राइटनेस को ज्यादा देर तक बढ़ाए रखने से आपका चार्ज जल्दी खत्म होगा तथा कुछ देर बाद ही आप का मोबाइल फोन गर्म होने लगेगा इसलिए आपको जितना हो सके उतनी ही कम ब्राइटनेस का उपयोग करना चाहिए
2) फोन गर्म होने का दूसरी वजह आपका कैमरा हो सकता है अगर आप अपने कैमरे को ज्यादा देर तक लगातार प्रयोग करते हैं तो फोन गर्म होने लगता है इसलिए आप कैमरे को यूं ही खोलकर नहीं रखना चाहिए जैसे ही कैमरे का काम खत्म हो जाए उसको बंद कर देना चाहिए
3) सबसे स्मार्ट फोन आ गया है तब से टॉर्च का उपयोग बहुत ही कम हो गया है अब हम अपने फोन के फ्लैशलाइट से ही काम चला लेते हैं लेकिन आप अपने फ्लैशलाइट को ज्यादा देर तक न जलाकर रखें इससे आपके मोबाइल पर बहुत बहुत ही ज्यादा असर पड़ता है और आपका फोन गर्म होने का खतरा भी बढ़ जाता है इसलिए जितना जरूरत हो उतने ही फ्लेक्स लाइट का उपयोग करें
4) आप अपने फोन को हमेशा ओरिजिनल चार्जर से चार्ज करें क्योंकि डुप्लीकेट चार्जर मोबाइल फोन जल्दी चार्ज तो करते हैं लेकिन चार्जिंग के दौरान फोन ओवरहीट हो जाता है जिससे मोबाइल फटने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है इसलिए मोबाइल के साथ मिले चार्जर या कोई अन्य ओरिजिनल चार्जर से चार्ज करें
5) आप अपने मोबाइल फोन में ज्यादा app को इंस्टॉल न रखें जितना जरूरत हो उतने ही रखें क्योंकि सारे ऐप मोबाइल में रन करते हैं ज्यादा ऐप रखने से आपका फोन हैंग होना शुरू हो जाता है और फोन कुछ देर बाद गर्म होने लगता है इसलिए कम से कम MB का ही application ही फोन में रखें
6) आपके फोन को हीट होने में एक वजह आपके फोन का इंटरनल फूल हो जाना ऐसे मैं आपको अपने अनचाही फाइल को इंटरनल स्टोरेज से हटा देना चाहिए या उस फाइल को मेमोरी कार्ड में मुंह कर देना चाहिए अगर आपका इंटरनल स्टोरेज खाली रहेगा तो आपका फोन गर्म नहीं होगा तथा मोबाइल हैंग भी नहीं करेगा
7) मोबाइल फोन चार्ज होते समय आप मोबाइल को ना चलाएं क्योंकि इससे मोबाइल बहुत ही ज्यादा गर्म हो जाता है तथा फोन फटने का खतरा बहुत बढ़ जाता है फोन हमेशा चार्जर से निकालकर ही चलाएं
8) वीडियो कॉलिंग बात करने से मोबाइल गर्म हो जाता है क्योंकि वीडियो कॉल करते समय आपके मोबाइल का कैमरा ऑन रहता है इसलिए आप बीच-बीच में रुक रुक कर बात करते रहिए जिससे आपका मोबाइल गर्म होने से बचा रहेगा
तो दोस्तों आप जान गए होंगे कि मोबाइल को गर्म करने से कैसे बचाएं यदि आपको हमारी द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा यदि आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हम से पूछ सकते हैं धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ