अब भूल जाइए facebook और whatsapp तथा चीनी एप्स को क्योंकि भारत का पहला सोशल मीडिया ऐप Elyments हुआ लांच
नमस्कार दोस्तों मैं प्रसिद्ध नारायण उपाध्याय आज एक बहुत ही अच्छा और शानदार पोस्ट लेकर आया हूं क्या आप जानते हैं 5 जुलाई 2020 दिन रविवार को भारत देश ने अपना पहला सोशल मीडिया एप्स को लांच किया है इस एप्स का नाम है Elyments जी हां भारत में यह पहला सोशल मीडिया ऐप को लांच किया है जो फेसबुक और व्हाट्सएप पर टक्कर देने वाला है अभी हाल ही में भारत सरकार ने चीनी ऐप पर रोक लगा दी भारत चीनी में बनी ऐप को प्ले स्टोर से भी हटा दिया तथा टिक टॉक तथा हेलो जैसे पापुलर का कोई अस्तित्व नहीं रह गया क्योंकि भारत में खुद का अपना ऐप बनाने में जुटा है अब टिक टॉक के जगह chingari, Moj, Mitron, तथा Roposo और Helo app की जगह share chat को लांच कर दिया जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया तथा आत्मनिर्भर का नारा लगाया है तब से इंटरनेट पर आपको काफी बदलाव देखने को मिल रहा है गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर भारत के राष्ट्रपति M. वैकैया नायडू द्वारा भारत का पहला elyments नामक सोशल मीडिया ऐप को लांच किया तो चलिए हम इस ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं
Elyments app क्या है
एलिमेंट्स भारत द्वारा लांच किया गया एक सोशल मीडिया ऐप है इस ऐप के अंदर बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे इस ऐप की मदद से आप अपने फ्रेंड से तथा परिजनों के साथ चैट तथा वीडियो कॉलिंग तथा आडियो कॉलिंग बात कर सकते हैं यह ऐप कुछ facebook तथा whatsapp से मिलता-जुलता app है इस app से आप पैसों का लेन-देन भी बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं elyments app ऐप की पूरी साइज 59 MB की है इस ऐप को अभी 8 भाषाओं में ही लांच किया गया है इस ऐप को आप प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं या हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं आर्ट ऑफ लिविंग (AOL) के अनुसार इस ऐप को डिवेलप करने में 1000 से ज्यादा बड़े-बड़े IT एक्सपोर्ट का मदद लिया गया तथा साथ ही यह भी कहा गया कि यूजर का डाटा देश में ही रहेगा और बिना यूजर के अनुमति के बिना किसी के साथ साझा नहीं किया जाएगा
Elyments social media app features
इस ऐप के अंदर बहुत ही ज्यादा सीटों से दिया गया है यह न्यू ऐप होने के कारण यूजर को अभी थोड़ी दिक्कत होगी इसे चलाने में लेकिन हम आप लोगों को इसके फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो निम्न है
1) वीडियो तथा ऑडियो कॉलिंग - इस ऐप में व्हाट्सएप तथा फेसबुक मैसेंजर की तरह वीडियो कॉलिंग तथा ऑडियो कॉलिंग का option दिया गया है
2) चैटिंग- इस ऐप में चैटिंग का भी option दिया गया है जैसे आप अपने फ्रेंड से व्हाट्सएप फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर चैट करते हैं सेम इसी तरह का features इस ऐप में भी दिया गया
है
3) ऑनलाइन पेमेंट- इस ऐप से आप ऑनलाइन मनी ट्रांसफर तथा खरीदारी भी कर सकते हैं इस ऐप से पेमेंट करना बहुत ही आसान है
4) Live इस ऐप के अंदर आपको live video का option दिया गया है जैसे फेसबुक में live आते हैं वैसे ही इसमें भी आप live वीडियो आ सकते हैं
5) language- इस ऐप को अभी फिलहाल 8 भाषाओं में ही बनाया गया है जैसे हिंदी अंग्रेजी गुजराती तथा अन्य
6) creat account- इस ऐप को आप अपनी gmail id या मोबाइल नंबर के द्वारा अपना account creat कर सकते हैं
हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी वह तथा इस ऐप के बारे में आप का कोई विचार है तो अपने विचार हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी मेड इन इंडिया सोशल मीडिया ऐप के बारे में पता चले जिससे अधिक से अधिक भारतीय इस ऐप को use करें
0 टिप्पणियाँ