Google Map per aap apne ghar ya dukaan ka pata Kaise dalen



गूगल मैप पर आप अपने घर या दुकान का पता कैसे डालें नमस्कार दोस्तों मैं प्रसिद्ध नारायण उपाध्याय आज आप लोगों के लिए एक बहुत ही शानदार पोस्ट लेकर आया हूं Google Map kya hai? google map per aap apne ghar ya dukaan ka pata Kaise dalen क्या आप भी गूगल मैप पर अपने घर या दुकान का पता डालना चाहते हैं तो मैं यह आप लोगों के लिए ही लेकर आया हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी के साथ गूगल मैप पर अपना पता डाल सकेंगे इस आधुनिक युग में सभी लोग अपना बिजनेस को ऑनलाइन करना चाहते हैं अपने बिजनेस एड्रेस को लोग मैप दिखाना चाहते हैं जिससे ग्राहकों को उनके दुकान पर आने के लिए आसानी हो जाए और किसी से दुकान का पता लिखने का जरूरत ही ना पड़े बस गूगल मैप की सहायता से ही ग्राहक दुकान के पास आसानी से पहुंच सके आपको बता दें कि गूगल मैप पर आप अपनी दुकान का नाम पता फोटो तथा वेबसाइट भी जोड़ सकते हैं लेकिन मैं प्रिंटर की गई जानकारी को गूगल वेरीफाई करता है और उसके बाद 24 से 48 घंटे बाद आपको गूगल मैप पर ऐड कर दिया जाता है


क्या आप ने यह पोस्ट पढ़ी है- 

All bank balance check mussed call and ussd code

➤   Smart phone khridne se pahle jane mahtvpurn jankari



 

तो चलिए जान लेते हैं कि गूगल मैप पर एड्रेस लोकेशन कैसे डालें

 

गूगल मैप में अपना लोकेशन एक ऐड करने के लिए आपके पास तीन चीज होना जरूरी है

1) एक स्मार्टफोन या पीसी

2) डाटा (इंटरनेट)

3) एक जीमेल आईडी

अगर आपके पास यह तीनो चीज़ मौजूद है तो आप कुछ ही मिनटों में दुकान का नाम फोटो तथा पता डाल सकेंगे

 

तो चलिए शुरू करते हैं

 गूगल मैप पर अपना दुकान का एड्रेस तथा नाम डालने से पहले आप अपने मोबाइल फोन में गूगल मैप को अपडेट कर ले और अपने मोबाइल का लोकेशन ऑन कर ले

 

1) सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल मैप को ओपन कर ले

 

2) मैप को ओपन करने के बाद आप Contribute पर click करें जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है

 

3)  contribute पर click करने के बाद आपके सामने ad place  का option आएगा और  उस पर click करें नीचे चित्र में देखें और fill kre




 

A) Name-  यहां पर आप अपने दुकान का पता डालें


B) category   रिसेप्शन में आपको अपना कैटेगरी को चुनना होगा इसका मतलब आप का दुकान किस चीज से संबंधित है जैसे restaurant, school, cafe bar, clothing shop etc.

 

C) address-  रिसेप्शन में आपको अपना एड्रेस फील करना होगा

 

D) phone number-  यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर फिल करना होगा

 

E)  website-  अगर आपके बिजनेस दुकान का कोई वेबसाइट है तो उसको fill कर दें वरना इस option को खाली छोड़ दें

 

F)  time-  आपका दुकान कब-कब open रहता है उसका टाइम सेट करें

 

4)  अब सारी detail fill करने के बाद save कर दें

 

अब गूगल आप के details को चेक करेगा और उसको publish कर देगा । फिर आप का एड्रेस map पर show होने लगेगा दोस्तों इस पोस्ट से आप अपने एड्रेस को गूगल मैप पर डाल सकते हैं 

 

अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा है तथा इससे related कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर ही सकते हैं  धन्यवाद.