सिर्फ कुछ ही सेकंड में अपने फोटो का बैकग्राउंड  हटाए

by- Prasiddh 


नमस्कार दोस्तों मैं प्रसिद्ध नारायण उपाध्याय आज आप लोगों के लिए एक बहुत ही शानदार पोस्ट लेकर आया हूं जिसके बारे में अधिकतर लोगों को पता नहीं होगा की online photo ka background kaise hataye? photo ka background change karne vala app  हम में से कई लोगों को मुस्कुराते का बहुत ही बड़ा शौक है अधिकतर लोग अपने फोटो को किसी पोस्टर पर लगाना चाहते हैं तथा photo का background remove करना चाहते हैं तो उनको फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए बहुत ही दिकक्तों का सामना करना पड़ता है उस फोटो को या तो फोटो साफ से या कोरल ड्रा से कट करना पड़ता है जिससे हमारा टाइम बहुत ही लॉस होता है लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है आज मैं आप लोगों के लिए एक ऐसे जानकारी लेकर आया हूं जिसका नाम है remove.bg इसके माध्यम से हम अपने फोटो का बैकग्राउंड बहुत ही आसानी के साथ हटा सकेंगे आपको बता दें कि यह तरीका आपके जिओ फोन स्मार्टफोन कंप्यूटर सभी में काम करता है चाहे तो आप  प्ले स्टोर से ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इस को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं इसके लिए सिर्फ आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है तो यह कैसे काम करता है चलिए देखते हैं


 क्या आपने यह पोस्ट नहीं पढ़ी

👉Khoye huye adhar ko dobara preprint kaise kre


👉Airtel me apna payment account kaise khole


 

Photo का background कैसे हटाए ? photo ka background change karne vala app ? 

 

1) जिस भी फोटो का बैकग्राउंड आप को हटाना होगा उस फोटो को आप अपने मोबाइल के गैलरी में सेव कर लें जिससे खोजने में कोई दिक्कत ना हो


 

2) अब आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लें और इसके बाद remove.bg को टाइप करें और सर्च करें

 

3) सर्च करने के बाद दिए गए चित्र के अनुसार उस option पर click करें

 

 


4) अब आप remove.bg की वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं और अब आपको upload image का option दिखेगा उस पर click करें और आप अपने फोटो को सेलेक्ट करें जिसका बैकग्राउंड हटाना चाह रहे हैं

 

 


5) जब आप अपनी फोटो को सेलेक्ट कर लेंगे तो कुछ ही सेकंड में आपके फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा और इमेज के नीचे आपको download का option दिखेगा उस पर click करके आप photo को download कर सकते हैं

 


इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने फोटो का बैकग्राउंड को हटा सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी software या application की जरूरत नहीं पड़ेगी इस remove background फोटो को आप कहीं भी सेट कर सकते हैं इसमें आपका background नही दिखेगा।


जरूरी पोस्ट पढ़ें

Google map pr apne ghr ka photo kaise dale

 

अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा लगा है तथा इससे Related कोई सवाल है तो आप नीचे comment में पूछ सकते हैं तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं