रिप्रिंट आधार कार्ड क्या है आधार कार्ड को दोबारा रिप्रिंट कैसे करें

By- Prasiddh Narayan upadhyay



नमस्कार दोस्तों मैं प्रसिद्ध नारायण उपाध्याय आज आप लोगों के लिए रिप्रिंट आधार कार्ड क्या है  के बारे में एक पोस्ट लेकर आया हूं हां देखता बहुत लोगों का आधार कार्ड गुम हो जाता है जिसके कारण उन लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि आधार कार्ड हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है क्योंकि इसके बिना हम कोई विकास नहीं कर सकते हैं चाहे बैंक का काम हो या कोई सरकारी काम हो आधार कार्ड के बिना कुछ भी संभव नहीं है अगर आपका आधार कार्ड गुम या खो गया हो तो या पोस्ट आपके लिए है आधार कार्ड खो जाने पर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि हाल ही में UIDAI  ने अपनी वेबसाइट में  आधार कार्ड को दोबारा रिप्रिंट कैसे करें सुविधा दिया है जिससे आप अपने खोए हुए आधार कार्ड को दोबारा प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए हम जान लेते हैं कि रिप्रिंट आधार कार्ड क्या है और यह कैसे काम करता है


  • रिप्रिंट आधार कार्ड क्या है
  •  इसका प्रयोग हम कैसे करें


रिप्रिंट आधार कार्ड आई डी ए आई नेम धारकों के लिए लाया है जिनके पास अभी तक ओरिजिनल आधार कार्ड नहीं है तथा अभी तक पोस्ट ऑफिस के द्वारा उनके पास पहुंचा नहीं है तो आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से अपने आधार को लगा सकते हैं यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है यह सर्विस में सबसे खास बात यह है कि आपको दोबारा खा लो नहीं भरना पड़ेगा बस आप अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर से यह दोबारा आधार कार्ड को मांगा सकेंगे लेकिन आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होना जरूरी है


दुबारा आधार कार्ड को रिप्रिंट कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें



अगर आप अपने आधार कार्ड को दोबारा रिप्रिंट कराना चाहते हैं तो सबसे पहले आप यूआईडीएआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और " Get aadhar card reprint" वाले option पर click करें click करते ही आपको "order adhar reprint " का option मिलेगा इस पर आप click करें जिसके बाद आधार रिप्रिंट का पेज खोलकर आपके सामने आ जाएगा हमारे द्वारा दिये गए LINK पर CLICK कर के सीधे  पहुंच सकते हैं अब आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें



1)  सबसे पहले आप हम 12 डिजिट अंकों वाला अपना आधार कार्ड नंबर भरें



2)  security code को भरे तथा send OTP पर click करें


3) आप के आधार से लिंक वाले मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो My mobile number is not registerd  वाले बाग पट्टी करें और अपना दूसरा मोबाइल नंबर को भरे जो मोबाइल नम्बर चालू हो


4 ) अब आप जो हमको वाला OTP को भरें और Terms and conditions वाले option को टिक मार्क करें तथा submit पर clicl करें


5)  submit पर click करने के बाद अब आपको ₹50 का ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या  नेट बैंकिंग या यूपीआई के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं

6)  सफलतापूर्वक पेमेंट हो जाने के बाद आपका ऑर्डर ले लिया जाएगा और आपको एक रसीद भी प्राप्त होगा जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं


7 ) " बधाई हो आपने अपना आधार कार्ड रिप्रिंट के लिए रिक्वेस्ट भेज दिया है" आपके मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा ।


आधार कार्ड रिप्रिंट के लिए कितना शुल्क है तथा कितने दिनों में रिप्रिंट होकर आएगा


या सर्विस फ्री नहीं है आधार को दोबारा रिपीट कराने के लिए आपको ₹50 का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा तथा पेमेंट सक्सेसफुल हो जाने के बाद आधार कार्ड को आने में कम से कम 4 से 15 दिनों का समय लग सकता है


जरूरी पोस्ट पढ़ें:-

रिप्रिंट आधार कार्ड के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट पास होना जरूरी


अपने आधार को दोबारा रीप्रिंट कराने के लिए आपके पास सिर्फ 12 अंकों वाला आधार नंबर तथा आधार से लिंक किया गया मोबाइल नंबर होना जरूरी है


दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी खोए हुए आधार कार्ड को दोबारा रिप्रिंट कैसे करें पसन्द आया हो तो आप इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा अगर इससे संबंधित आपका कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं


क्या आप ने यह पोस्ट नही पढ़ी:-