एयरटेल थैंक्स एप क्या है एयरटेल पेमेंट बैंक मैं अपना सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें


नमस्कार दोस्तों मैं प्रसिद्ध नारायण उपाध्याय आज आप लोगों के लिए एक बहुत ही शानदार आर्टिकल लेकर आया हूं आज हम आप लोगों को एयरटेल एप क्या है तथा एयरटेल पेमेंट में अपना अकाउंट कैसे खोलें के बारे में बताने जाएंगे


Airtel थैंक्स एप क्या है


एयरटेल इंडिया का एक बहुत ही बड़ा टेलीकॉम कंपनी है यह फिक्स्ड लाइन सेवा तथा ब्रास बैंड था यूपीआई पेमेंट आज सेवाएं प्रदान करती है इसकी शुरुआत 7 जुलाई सन 1995 में हुआ था एयरटेल ने अपना एक ऐप लांच किया जिसका नाम एयरटेल ए था लेकिन अब उसका नाम बदलकर एयरटेल थैंक्स एप रखा गया है यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर बहुत ही आसानी के साथ आप डाउनलोड कर सकते हैं एयरटेल थैंक्स एप के मदद से आप अपने मोबाइल का रिचार्ज डीटीएच का रिचार्ज तथा ब्रास बैंड का रिचार्ज घर बैठे बहुत आसानी के साथ कर सकते हैं एयरटेल थैंक्स एप से रिचार्ज करने पर आपको एयरटेल कैशबैक भी वापस देता है जो आपके एयरटेल पेमेंट बैंक में आकर ऐड हो जाता है इस ऐप की मदद से आप अपने फ्रेंड तथा फैमिली का भी मोबाइल रिचार्ज बहुत ही आसानी से कर सकते हैं बीते कुछ वर्षों में एयरटेल में एयरटेल पेमेंट बैंक का शुरुआत की जिसे आप एयरटेल में अपना सिम अकाउंट ओपन कर सकते हैं


एयरटेल थैंक्स एप को कैसे डाउनलोड करें


एयरटेल थैंक्स एप को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर से या


एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है तथा इससे क्या फायदा है


एयरटेल कंपनी ने अपना एक बैंक खुला जिसका नाम उन्होंने एयरटेल पेमेंट बैंक रखा एक अन्य बैंकों जैसा ही है लगभग समान है इस बैंक में केवल आप सेविंग खाता ही खोल सकते हैं इसके भी आप पैसा जमा तथा निकाल सकते हैं लेकिन पैसा निकालने तथा जमा करने के लिए आपको एयरटेल रिटेलर शॉप पर जाना पड़ेगा एयरटेल पेमेंट बैंक अभी तक कोई एटीएम नहीं लांच किया है खाता खोलते समय ही आपको एक ऑनलाइन यूज करने वाला एटीएम कार्ड मिलेगा जिसका तो आपके ऑनलाइन काम करने में यूज कर सकते हैं


क्या आप ने यह पोस्ट नही पढ़ी-


1)  घर बैठे paytm का atm card कैसे ऑर्डर करे 


2)  गूगल मैप पर अपने घर का फोटो कैसे डाले




एयरटेल पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने से फायदे


एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने से क्या-क्या फायदा मिलेगा नीचे हम आपको निम्न प्रकार से समझाते हैं


1)  एयरटेल में आप खुद से अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं केवल केवाईसी के लिए आपको किसी एयरटेल के स्टोर पर जाना पड़ेगा


2)  इसमें अकाउंट ओपन करने के लिए आपको आने बैंकों की तरह भीड़ में खड़ा होने की जरूरत नहीं पड़ेगी


3)  एयरटेल थैंक्स एप की मदद से आप पैसों का लेनदेन बहुत ही आसानी के साथ कर सकेंगे


4)  एयरटेल पेमेंट बैंक से अपना मोबाइल डीटीएच बैंड रिचार्ज करने पर एयरटेल आपको कैशबैक भी देता है


5) एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसा निकालने तथा जमा करने के लिए आप अपने नजदीकी किसी भी एयरटेल स्टोर पर जाकर बहुत ही आसानी से अपना पैसा निकाल  जमा कर सकते हैं


6)  एयरटेल यूपीआई की मदद से आप सभी प्रकार के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं


 7) इसमें आपको एक लाख तक का फ्री बीमा भी हो सकता है


8) एयरटेल पेमेंट बैंक में आपको 7.25 का ब्याज भी मिलता है जो अन्य बैंकों की अपेक्षा ज्यादा है


9)  यह एक डिजिटल पेमेंट बैंक है


10)  एयरटेल पेमेंट बैंक को आप किसी भी एप्लीकेशन में अकाउंट के रूप में ऐड कर सकते हैं जैसे- google pay , phone pay, bhim etc.


एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए उपयोगी डॉक्यूमेंट


1 आधार कार्ड पैन कार्ड या वोटर आई कार्ड

2 आपका एयरटेल मोबाइल नंबर


How to.open airtel payment bank account in hindi


एयरटेल में अपना अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आप प्ले स्टोर से एयरटेल थैंक्स एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लीजिए इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इस ऐप को ओपन करें और अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से लॉगइन करें लॉगिन होने के लिए आप अपना एयरटेल मोबाइल नंबर को फील करें तथा request otp पर क्लिक करें क्लिक करते ही कुछ सेकंड बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप फील कर एयरटेल थैंक्स एप में लॉगिन हो जाइए


इसके बाद आपके सामने एयरटेल थैंक्स एप खुलकर आ जाएगा आप आप bank वाले आइकॉन पर क्लिक करें जैसा कि नीचे चित्र में बताया गया है



फिर आप अपना first name, lost name , date of birth, email, pin code, id proof तथा document number (जो आप के id में नंबर हो) को fill करे तथा continue पर click करे



Continue पर click करने के बाद आपको 4 अंकों का Mpin बनाने को कहेगा आप अपने अनुसार 4 अंकों का Mpin बना सकते हैं लेकिन यह Mpinआप किसी के साथ शेयर ना करें



इस प्रकार आप खुद  अपने मोबाइल की मदद से अपना एयरटेल में सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं तथा पैसों का लेनदेन आसानी के साथ कर सकते हैं


यह भी पढ़ें-

1)  अपने फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाये केवल 30 सेकण्ड में


2)  फ्लिपकार्ट से अपने एकाउंट में पैसा वापस कैसे मंगाये



दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी एयरटेल में अपना सेविंग अकाउंट कैसे खोलें आपको पसंद आया हो तो आप इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा अगर इससे संबंधित आपका कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं