फ्लिपकार्ट क्या है फिर कार्ड से अपने पैसे को अपने अकाउंट कैसे बनाएं
Flipkart क्या है
फ्लिपकार्ड कंपनी है यह एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है जिसकी शुरुआत 2007 में सचिन बंसल तथा बिन्नी बंसल ने की थी फ्लिपकार्ट उपभोक्ता को electronic, mobile., Accessories, home, kitchen, book, buty, kids product etc category के प्रोडक्ट को पूरे भारत में सेल करता है फ्लिपकार्ड एक बहुत ही सरल तथा बहुत ही शानदार है एप्लीकेशन है
फ्लिपकार्ट से कौन-कौन से आइटम को हम रिटर्न या रिप्लेस कर सकते हैं
क्या आप ने यह पोस्ट पढ़ी:-
तो चलिए हम जान लेते हैं कि कौन-कौन से को हम कितने दिनों के अंदर रिटर्न कर सकते हैं
Under 10 day - कुछ lifestyle जैसे book, electronic sport, home etc product को हमें 10 दिनों के अंदर ही return कर देना होता है
Under 30 days- clothing, faction, accessories and jewellers आदि type के product वह हम 30 दिन के अंदर रिटर्न या रिप्लेस कर सकते हैं लेकिन याद रहे प्रोडक्ट डैमेज नहीं होना चाहिए और ना ही उसके लेबल गायब होना चाहिए
No return- हम flipkart के बहुत सारे प्रोडक्ट को रिटर्न नहीं कर सकते हैं इसके लिए आप फ्लिपकार्ट के अंदर जाकर सर्च करके देख सकते हैं
इसके अलावा big bang sale से खरीद ली गई प्रोडक्ट को हम रिटर्न नहीं कर सकते हैं
Flipkart order cancel and return money
जरूरी पोस्ट पढ़े:-
फ्लिपकार्ट से अपने ऑर्डर को कैंसिल तथा बैंक खाता में पैसा वापस न गाने के लिए हम नीचे step by step बता रहे हैं जिसे आप बहुत ही आसानी के साथ अपना पैसा वापस मंगा सकते हैं
1) सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट को open कर लेना है और उसमें log in हो जाना है
2 ) log in हो जाने के बाद स्क्रीन पर आपको तीन लाइने एक साथ दिखाई देंगे जिस पर आपको क्लिक करना है
3) तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद अब आपको नीचे आना है और my account पर click करना है जैसा कि नीचे चित्र में बताया गया है
4) अब आपको my wallet and card पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने बहुत से ऑप्शन खुल कर आएगा जिसमें से आपको saved card पर click करना होगा
5) क्लिक करने के बाद आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड का डिटेल फील कर देना है और save पर click कर देना है 24 घंटे के अंदर आपका पैसा आपके अकाउंट में वापस आ जाएगा
हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी वह तथा इस ऐप के बारे में आप का कोई विचार है तो अपने विचार हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
0 टिप्पणियाँ