Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Daily current affairs

10 सितंबर करंट अफेयर्स




1 -हाल ही में किस रेलवे स्टेशन पर भारत में अपनी तरह का पहला फन जोन स्थापित किया गया है-  विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन

2 -हाल ही में किसे सितंबर 2019 में पीटीआई का अध्यक्ष चुना गया है विजय कुमार चोपड़ा

3 - हाल ही में किस महिला द्वारा सबसे तेज हाफ मैराथन को पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया गया है - ब्रिगिड़ कोसेगी

4 -किसके द्वारा 9 सितंबर को अमेरिकी ओपन टेनिस का पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता गया है  राफेल नडाल

5 -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सितंबर को कहां पर आयोजित UNCOP-14 सम्मेलन को संबोधित किया -  ग्रेटर नोएडा

6- हाल ही में जारी FIH रैंकिंग में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को कौनसा स्थान मिला- 5वां

7- पीएम नरेंद्र मोदी के अनुसार केंद्र सरकार अगले 5 वर्षों में "जल जीवन मिशन" पर कितने रुपए खर्च करेगी -3.5 लाख करोड़

8 -हाल ही में 76वे  वेनिस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस फिल्म को गोल्डन लायन अवार्ड से सम्मानित किया गया है- जोकर

9- शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों का पहला सैन्य चिकित्सा सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा- दिल्ली

10- 8 सितंबर को लद्दाख मैराथन के आठवें संस्करण का आयोजन कहां किया गया - लेह

11- हाल ही में यूएस ओपन पुरुष एकल फाइनल खिताब किसने जीता- राफेल नडाल

12- हाल ही में न्यायमूर्ति विक्रम नाथ किस राज्य के हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने-  गुजरात

13- हाल ही में PTI के नए अध्यक्ष किसे चुना गया है-  विजय कुमार चोपड़ा

14- हाल ही में T20 में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने - लसिथ मलिंगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ